मुख्यपृष्ठखेलपाकिस्तानी खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत 

पाकिस्तानी खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत 

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल २०२४) में मंगलवार रात अफरा-तफरी मच गई। क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में जेसन रॉय और इफ्तिखार अहमद के बीच खूब झड़प हुई। हालात इस हद तक बिगड़ गए कि मोहम्मद रिजवान को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को रॉय का यह व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया। अकरम का कहना है कि ऐसी हरकतें करना रॉय की पुरानी आदत है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को जेसन रॉय का व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एक पाकिस्तानी टीवी शो में बात करते हुए उन्होंने कहा, `जेसन रॉय को पता होना चाहिए कि वह पाकिस्तान में हैं। उन्हें हमारे खिलाड़ियों और उनकी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। आउट होने के बाद उन्हें गुस्सा क्यों आया? यह उनकी अपनी गलती है और उसका क्रोध अनुचित था वह बस यही करता है।’

अन्य समाचार