भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट से उबरने के बाद आज से एक्शन में नजर आएंगे। वह इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। शमी की लगभग एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हो रही है। उन्होंने १९ नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप २०२३ फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला। शमी ने रणजी मैच से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने रणजी में भी इंटरनेशनल क्रिकेट जैसे जुनून के साथ उतरने का वादा किया है। ३४ वर्षीय शमी ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एयरपोर्ट की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वापस एक्शन में। ३६० दिन बहुत लंबा समय होता है। रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। अब उसी पैशन और एनर्जी के साथ डोमेस्टिक स्टेज पर वापसी कर रहा हूं। सभी पैंâस का बेशुमार प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। चलिए, इस सीजन को यादगार बनाएं।’ पेसर की पोस्ट पर पैंâस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘शमी, आपको वापसी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। आपका सफर हम सभी को प्रेरित करता है। आपको एक शानदार रणजी सीजन की शुभकामनाएं। मैदान पर जादू देखने का इंतजार है।’ दूसरे ने लिखा, ‘वेलकम बैक शमी भाई। भारतीय पैंâस और टीम आपको बहुत मिस कर रही है।’ अन्य ने कहा, ‘शमी भाई, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके कमबैक का इंतजार रहेगा।’