मुख्यपृष्ठखेलदोबारा चोटिल हुए शमी

दोबारा चोटिल हुए शमी

वर्ल्ड कप-२०२३ के बाद से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में चोट से रिकवर करने के बाद वापसी की थी, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बार फिर चोटिल हो गए। लोग कयास लगा रहे थे कि शमी जल्द ही टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में जॉइन कर सकते हैं, लेकिन शमी के दोबारा चोटिल होने से भारतीय टीम और शमी के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए शमी गेंद रोकने के प्रयास में इस तरह गिरे कि तुरंत अपनी कमर पकड़कर बैठ गए। चोट लगने के बाद शमी को मेडिकल टीम ने थोड़ा ट्रीटमेंट दिया। इसके बाद शमी अपना ओवर पूरा करने में सफल रहे।

अन्य समाचार