मुख्यपृष्ठखेलशमी का रोजा, मौलाना का यू-टर्न

शमी का रोजा, मौलाना का यू-टर्न

टी म इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर शरियत फतवा लगाने के मामले में सुर्खियों में आए मौलाना शहाबुद्दीन ने टीम इंडिया के जीतने के बाद यू-टर्न ले लिया है। मौलाना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित मोहम्मद शमी को भी जीत की बधाई दी है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया की जीत पर मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं। मौलाना ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा है कि जो रोजे कजा हो गए हैं, नहीं रख सके हैं। कजा रोजे रमजान के बाद रख लें।

अन्य समाचार