मुख्यपृष्ठनए समाचारपाचोरा में गद्दारों के खिलाफ शंखनाद! ...उद्धव ठाकरे की विराट सभा आज

पाचोरा में गद्दारों के खिलाफ शंखनाद! …उद्धव ठाकरे की विराट सभा आज

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की धधकती तोप आज जलगांव जिले के पाचोरा में चलेगी। जलगांव के पाचोरा में शिवसेना की जंगी महासभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को लेकर जमकर तैयारी की गई है। लगभग २ लाख से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा समय में तेजी से बदल रही राज्य की राजनीति के बीच उद्धव ठाकरे सभा में क्या बोलने वाले हैं, इस पर मीडिया सहित तमाम सियासी विशेषज्ञों की उत्सुकता बनी हुई है।
जलगांव के पाचोरा में दिवंगत पूर्व विधायक आर. ओ. तात्या पाटील की प्रतिमा का अनावरण उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा। उसके बाद शाम को वे पाचोरा में महासभा का मार्गदर्शन करेंगे।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, सांसद संजय राऊत शुक्रवार को ही जलगांव में पहुंच गए हैं। जलगांव रेलवे स्टेशन पर शिवसैनिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। संजय राऊत ने सभास्थल की तैयारी का जायजा लिया। उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए पूरा शहर भगवामय हो गया है। उनके स्वागत के लिए बैनर और होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं। पिछले कई दिनों से शिवसैनिक यहां सभा की तैयारी में व्यस्त हैं। शिवसैनिकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

ऐसा होगा दौरा
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को दोपहर १२.३० बजे जलगांव पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से तुरंत पाचोरा के लिए रवाना हो जाएंगे। उद्धव ठाकरे के स्वागत में वरखेड़ी नाका से महाराणा प्रताप चौक तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कोरोना काल में परिवार के मुखिया की तरह राज्य की जनता का ख्याल रखा। उनके कार्यों को पूरी दुनिया ने सराहा है। पाचोरा भडगांव विधानसभा क्षेत्र की ओर से महाराणा प्रताप चौक पर उद्धव ठाकरे का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। उद्धव ठाकरे दोपहर ३.३० बजे निर्मल सीड्स में प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे और उसके तुरंत बाद दिवंगत आर. ओ. (तात्या) पाटील की प्रतिमा का अनावरण होगा। उद्धव ठाकरे शाम को जयकिरण धाम से होते हुए जनसभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

स्थल: अटल मैदान
समय: शाम ५ बजे

अन्य समाचार