मुख्यपृष्ठनए समाचारकृषि विज्ञान केंद्र में `कृषिक' प्रदर्शनी उद्घाटन में एक मंच पर आएगा...

कृषि विज्ञान केंद्र में `कृषिक’ प्रदर्शनी उद्घाटन में एक मंच पर आएगा शरद पवार परिवार!

सामना संवाददाता / मुंबई
एग्रिकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट के कृषि विज्ञान केंद्र में १६ से २० जनवरी के बीच `कृषिक’ नामक कृषि प्रदर्शनी का आयोजन बारामती में किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन १६ जनवरी को सुबह ८ बजे कृषि विज्ञान केंद्र के प्रवेशद्वार पर होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, पशुसंवर्धन मंत्री पंकजा मुंडे और मंत्री दत्तात्रय भरणे की उपस्थिति में होगा। इसके अलावा इसमें एनसीपी (शरदचदं्र पवार) नेता सुप्रिया सुले भी उपस्थित होंगी। इस प्रदर्शनी का खास आकर्षण यह है कि इसमें शरद पवार, अजीत पवार और सुप्रिया सुले एक ही मंच पर नजर आएंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन के बाद यह पहली बार होगा जब शरद पवार और अजीत पवार गत २ मार्च के बाद किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ दिखाई देंगे। इससे पहले कुछ कार्यक्रमों में दोनों नेता साथ नजर आए थे, लेकिन किसी मंच पर यह पहला मौका होगा,जब तीनों नेता, शरद पवार, अजीत पवार व सुप्रिया सुले एक साथ नजर आएंगे।इस वर्ष प्रदर्शनी में १७० एकड़ क्षेत्र में उगाई गई विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीकों पर आधारित फसलों को प्रदर्शित किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस बार गन्ने की खेती को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से तैयार किया गया है।

अन्य समाचार