-कहा- शरद पवार भ्रष्टाचारियों के नेता तो अजीत पवार कौन?
सामना संवाददाता / मुंबई
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में आयोजित बीजेपी सम्मेलन में मौजूद नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शरद पवार की आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि शरद पवार भ्रष्ट अधिकारियों के नेता हैं। जिसे लेकर महायुति के सहयोगी दलों में नाराजगी है। महायुति के सहयोगी दल प्रहार संगठना के नेता बच्चू कडू ने अमित शाह को करारा जवाब दिया है। विधायक बच्चू कडू ने शरद पवार को भ्रष्ट अधिकारियों का नेता बताने पर अमित शाह को चेतावनी देते हुए पूछा कि अगर शरद पवार भ्रष्टाचारियों के नेता हैं तो अजीत पवार कौन हैं? इसका जवाब वो देंगे क्या? जिस अजीत पवार को पीएम मोदी ने भ्रष्ट बताया था, अब उसी अजीत पवार को अपने साथ लेकर संरक्षण दे रहे हो।
शरद पवार को लेकर अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्चू कडू ने तल्ख लहजे में कहा कि अगर शरद पवार सरदार हैं तो लोग पूछेंगे कि अजीत पवार कौन हैं? पूछा जाएगा कि सरदारों के भतीजे कौन हैं? शायद अमित शाह भुलक्कड़ हो गए हैं?
शाह अक्सर गलत बयान देते हैं और फिर पलट जाया करते हैं। हम किसी भी बात पर यकीन नहीं करते हैं। अक्टूबर माह में मतदाता दूध का दूध, पानी का पानी दिखा देंगे।