मुख्यपृष्ठनए समाचारशरद पवार भाजपा के ‘बाप’ हैं! ...रोहित पवार का जबरदस्त प्रहार

शरद पवार भाजपा के ‘बाप’ हैं! …रोहित पवार का जबरदस्त प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना में फूट डाली और दोनों गुटों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। वे बैठकर तमाशा देख रहे थे। यदि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस को तोड़कर शरद पवार के साथ वही खेल खेल रहे हैं तो शरद पवार उनके बाप हैं, ऐसा बयान राष्ट्रवादी र्कोग्रेस विधायक रोहित पवार ने कल दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस से अलग हुए अजीत पवार गुट के नेता लगातार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की आलोचना कर रहे हैं। इन आलोचनाओं पर कल विधायक रोहित पवार ने कड़क जवाब दिया। भाजपा ने शिवसेना को तोडा। शिवसेना दो गुटों में बंट गई। दोनों समूह एक-दूसरे की आलोचना करते हैं और भाजपा तमाशा देखती है। अब भाजपा राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रही है लेकिन शरद पवार के पास ६० साल का राजनीतिक अनुभव है। राजनीतिक दृष्टि से वे भाजपा के बाप हैं। उन्हें भाजपा का यह खेल स्वीकार नहीं है। शरद पवार अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा मौजूदा हालात में क्या चाहती है? रोहित पवार ने कहा कि शरद पवार भाजपा को वह नहीं दे रहे हैं जो वह चाहती है, इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है।

अन्य समाचार