मुख्यपृष्ठनए समाचारशरद पवार ने डेढ़ घंटे तक वेटिंग पर रखा ...भुजबल ने कहा-...

शरद पवार ने डेढ़ घंटे तक वेटिंग पर रखा …भुजबल ने कहा- बिस्तर लेकर यहीं रुकूंगा लेकिन मिले बिना नहीं जाऊंगा

सामना संवाददाता / मुंबई
मराठा-ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बेलगाम आरोप लगाने वाले मंत्री छगन भुजबल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वेटिंग पर रखा। कुछ भी करने के बाद उनकी मुलाकात नहीं हो रही थी। आखिरकार, चादर और कंबल दीजिए, बिस्तर लगाकर यहीं रुकूंगा, लेकिन मुलाकात किए बिना नहीं जाऊंगा। यह कहते हुए भुजबल शरद पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास के बाहर बैठ गए।
बारामती में रविवार को हुए अजीत पवार गुट की सभा में छगन भुजबल आरक्षण के मुद्दे को सुलझाने के अलावा विपक्षी दलों को भी कुछ सलाह दे रहे थे। आरक्षण की आड़ में कुछ लोग महाराष्ट्र में आग लगाने का काम कर रहे हैं। साथ ही यह भी गंभीर आरोप लगाया था कि मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठकों में विपक्षी दलों के नेता बारामती से आए फोन के कारण नहीं आए। इसके बाद कल सुबह भुजबल सीधे शरद पवार के मुंबई स्थित आवास में पहुंच गए। हालांकि, बिना वक्त लिए मुलाकात के लिए पहुंचे भुजबल को इंतजार करना पड़ा। शरद पवार से मुलाकात होता दिखाई न देने पर भुजबल ने कई हत्थकंडे अपनाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे इसके लिए हमें कितना भी इंतजार करना पड़े, हम तैयार हैं। D

भुजबल की भूमिका दोहरी
एक तरफ बारामती की आलोचना करना और फिर शरद पवार से मिलने जाना और उनसे मार्गदर्शन मांगना यह छगन भुजबल की दोहरी भूमिका है। शरद पवार इस मामले में मार्गदर्शन जरूर देंगे, लेकिन उससे पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने पिछले साल इन दोनों समुदायों से क्या वादे किए हैं, उसे बताना चाहिए।
-अनिल देशमुख, राकांपा नेता

अन्य समाचार