अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत की १० सदस्यीय टेबल टेनिस टीम की अगुवाई करेंगे। इसमें उनका लक्ष्य पिछले चरण के ऐतिहासिक प्रदर्शन की बराबरी करने का मौका होगा। बता दें कि जकार्ता में पांच साल पहले पिछले एशियाई खेलों में भारतीय दल का टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने का ६० साल का इंतजार खत्म हुआ था। टीम ने पुरुष और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। शरत और मनिका ने पांच साल पहले इंडोनेशिया में जोड़ी बनाई थी और यादगार कांस्य पदक जीता था। उल्लेखनीय है कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) की सीनियर चयन समिति ने कोरिया के प्योंगचांग में आगामी २६वीं एशियाई चैंपियनशिप और चीन के हांगझोउ में १९वें एशियाई खेलों के लिए १० सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें पांच पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं। कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप तीन से १० सितंबर तक खेली जाएगी, जबकि एशियाई खेल २४ सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित होंगे।