मुख्यपृष्ठग्लैमरशर्मिला की दो टूक

शर्मिला की दो टूक

बंगाली फिल्म ‘पुरातन’ से फिल्मों में वापसी करनेवाली अपने जमाने की मशहूर हीरोइन शर्मिला टैगोर ने अपने पोते इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर अपने एक इंटरव्यू में ऐसा दो-टूक जवाब दिया, जिसे कहने की जुर्रत हर दादी नहीं कर सकती। अकसर अपने पोते-पोतियों की गलतियों या नादानियों को छिपाने वाली दादियों से अलहदा शर्मिला ने पोती सारा अली खान और पोते इब्राहिम के बारे में बात करते हुए बिना किसी लाग-लपेट के कहा, ‘सारा और इब्राहिम दोनों ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी, लेकिन वो काफी हैंडसम लगा है। उसने अपना बेस्ट दिया है। ये बातें सबके सामने तो नहीं कहनी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये फिल्म ग्रेट नहीं है। फिल्म तो कम से कम अच्छी होनी चाहिए।’

अन्य समाचार