टी-२० विश्वकप में टीम इंडिया की जीत कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। इधर इंडिया में जश्न मनाए जा रहे थे तो उधर पाकिस्तान में मातम छाने की खबरें भी सुनाई दी थी। खैर, वो पाकिस्तान है वहां कुछ भी हो सकता है। लेकिन इसमें इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन भी शामिल हैं। टूर्नामेंट के दौरान ही माइकल वॉन ने कहा था कि आईसीसी ने यह टूर्नामेंट भारत के हिसाब से शेड्यूल किया, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद भारत के पूर्व हेड कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि माइकल वॉन जो चाहे कह सकता है। भारत में किसी को इससे फर्क नहीं पड़ता। उसे इंग्लैंड की टीम को संभालने दो। मुझे नहीं लगता कि माइकल ने कभी कप उठाया है? तो बोलने से पहले दो बार सोचें। वो मेरे साथी हैं, पर उनके लिए यही मेरा जवाब है। शास्त्री के अलावा वॉन के इस बयान पर हरभजन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है।