सोनम कपूर हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं। वो चाहे एथनिक लुक में हों या वेस्टर्न लुक में उनका स्टाइल मीटर हमेशा हाई रहता है। कपड़े तो कपड़े मेकअप भी हमेशा ऐसा रहता है कि उनका लुक पूरी तरह बदल जाता है। अब हेयर, मेकअप और ड्रेसेज का तो कमाल का है, जो हम सभी जानते हैं, लेकिन एक सीक्रेट भी ऐसा होता है, जो हमारे गेम को एक लेवल अप ले जाने का काम करता है। एक्ट्रेस ने हाल में सोशल मीडिया पर अपना यही सीक्रेट सबके सामने खोल दिया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या सीक्रेट है? सोनम ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम उस्तरे से दाढ़ी बनाती दिख रही थीं। ये तस्वीर देखकर इंटरनेट यूजर्स कहने लगे कि सोनम शायद सुंदर दिखने के लिए दाढ़ी बनाती हैं। इसे लेकर काफी मजेदार मजाक चल रहे हैं। सोनम ने एक दो या तीन नहीं बल्कि पूरी छह तस्वीरें शेयर कर उस्तरे के साथ अलग अलग पोज दिए। अब ये समझ में नहीं आया कि सोनम किसी ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं या ये किसी फोटोशूट का हिस्सा है, जो भी हो, मगर सोशल मीडिया यूजर्स काफी एंटरटेन हो रहे हैं। एक ने लिखा, `सोनम की खूबसूरती का राज क्या है ? अब मुझे पता चल गया।’