मुख्यपृष्ठग्लैमरबिल्कुल मां पर गई है

बिल्कुल मां पर गई है

इन दिनों बॉलीवुड के स्टार किड्स की चर्चा हर जगह है। चाहे काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन हों या फिर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी। अब महिमा चौधरी की बेटी आर्यना चौधरी की एक तस्वीर चर्चा में है। आर्यना खूबसूरती में मां महिमा चौधरी की ही तरह हैं। मासूमियत से लबरेज चेहरा, खूबसूरत आंखें और दिल चुरा लेने वाली स्माइल महिमा की बेटी आर्यना को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। आर्यना चौधरी कुछ समय पहले अपनी मां महिमा के साथ एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक इंटरव्यू में जब आर्यना से पूछा गया कि क्या वह भी अपनी मम्मी की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा था कि हां, बिलकुल वे अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।

अन्य समाचार