मुख्यपृष्ठनए समाचार`मोदी विरोधी रहीं फिर भी मौका मिला'... घटिया राजनीति पर उतर आई...

`मोदी विरोधी रहीं फिर भी मौका मिला’… घटिया राजनीति पर उतर आई हैं कंगना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

पेरिस ओलिंपिक में ६ अगस्त को विनेश फोगाट ने रेसलिंग मैच जीतकर ओलिंपिक फाइनल में अपनी जगह बनाई, लेकिन उसके अगले ही दिन वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें ओलिंपिक फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया है। भारत में लगभग हर एक शख्स इस बात पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर कर रहा है, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी घटिया बयानबाजी से बाज नहीं आईं। रनौत ने इंस्टाग्राम पर पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस २०२४ ओलिंपिक में उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि और डिसक्वालिफाई को लेकर स्टोरी पोस्ट की। विनेश की इस उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है और उन्हें `भारत की शेरनी’ के नाम से संबोधित कर रहा है, वहीं कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, `विनेश फोगाट ने एक बार विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने `मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगाए थे, फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका दिया गया। ये लोकतंत्र और ग्रेट लीडर की खूबसूरती है।’ कंगना के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

अन्य समाचार