मुख्यपृष्ठखेलनाराज थी इसलिए लगाया रेप का आरोप!

नाराज थी इसलिए लगाया रेप का आरोप!

अमेरिका में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने १८ साल बाद यह स्वीकार किया कि उसने तीन खिलाड़ियों पर झूठा रेप आरोप लगाया था। इस झूठे आरोप के कारण इन खिलाड़ियों को लंबा कानूनी संघर्ष करना पड़ा और उनकी जिंदगी प्रभावित हुई। महिला ने स्वीकार किया कि वह यह आरोप केवल उन खिलाड़ियों को सजा दिलाने के लिए लगा रही थी, क्योंकि वह उनसे नाराज थी। यह घटना २००६ की है, जब क्रिस्टल मैंगम और एक अन्य डांसर को ड्यूक यूनिवर्सिटी के लैक्रोस खिलाड़ियों ने एक पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। प्रदर्शन के बाद क्रिस्टल ने आरोप लगाया कि तीन खिलाड़ियों ने उनके साथ रेप किया। इस आरोप के बाद यह मामला कोर्ट में गया और कई सालों तक विवादित बना रहा।

अन्य समाचार