मुख्यपृष्ठनए समाचारशीबा हत्याकांड का हुआ खुलासा...गर्लफ्रेंड की गला दबाकर की थी हत्या

शीबा हत्याकांड का हुआ खुलासा…गर्लफ्रेंड की गला दबाकर की थी हत्या

सामना संवाददाता / बहराइच

हैवानियत का भूत जब किसी के ऊपर सवार हो जाए तो अनर्थ होना ही है। इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच में सामने आया है। यहा पर एक युवती की सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। युवती के सिर के साथ ही दो हाथ भी काटे गए थे। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के प्रेमी व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली इलाके में स्थित हाड़ा बसेहरी ग्राम में बीते दिनों एक युवती की सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सिर के साथ ही दो हाथ भी काटे गए थे, जिससे युवती की पहचान न हो सके। इस जघन्य हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिले की पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आज इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों के धर्म अलग होने से परिवार के लोगों को ऐतराज था, वहीं युवती प्रेमी से लगातार शादी करने के लिए कह रही थी।
जिले की प्रशिक्षु सीओ हर्षिता तिवारी व नानपारा पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतिका शीबा का अरुण से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इसका विरोध भी करते थे, लेकिन इनका संबंध नहीं छूटा। काफी समय से शीबा अरुण से शादी के लिए कह रही थी, लेकिन वो राजी नहीं था। इसी वजह से उसने अपने एक साथी कुलदीप की मदद से युवती की पहले गला दबाकर हत्या की। उसके बाद पहचान न हो सके इसलिए उसका सिर काटकर पानी में फेंक दिया था। सीओ हर्षिता तिवारी, स्वाट, सर्विलांस व नानपारा पुलिस ने साक्ष्यों को इकट्ठा कर घटना का खुलासा करते हुए प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है।
बताया गया है कि पईडीहा थाने में स्थित जमोग ग्राम के रहने वाले हसमत अली के यहां उनकी भांजी शीबा काफी समय से रह रही थी। बीते दिनों वो अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी दौरान बीती २३ जुलाई को नानपारा कोतवाली में स्थित हाड़ा बसेहारी ग्राम में एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में बिना सिर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया था।

अन्य समाचार