स्कूल-कॉलेज के छात्र हुड़दंग मचाने में माहिर होते हैं। इसी हुड़दंग के चक्कर में बेचारी शहनाज गिल की उन्होंने बेइज्जती कर डाली। मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक इवेंट का है। वहां ऐक्ट्रेस शहनाज गिल स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थीं। तभी वहां छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परफॉर्मेंस के बीच में ही पैंâस ने सिंगर करण औजला के नाम के नारे लगाए, जिसके बाद गिल ने कहा, ‘आपने औजला कहा? तो मैं जावां? (मैं जाऊं?)।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है आप लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन यह दूसरे कलाकार की बेइज्जती है। सबकी इज्जत किया करो।’ अब पता नहीं शहनाज की बात उन्हें कितनी समझ में आई।