दूसरी औरतों की तरह अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा मां बनना चाहती हैं, वो भी एक दो नहीं, पूरे तीन-चार बच्चों की। लेकिन बुरा हो इस बीमारी का, सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से जूझ रही शर्लिन को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वो मां बनने के बारे में बिल्कुल भी न सोचें क्योंकि यह उनके और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा है। २०२१ में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी। डॉक्टर ने शर्लिन को बताया कि बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए उन्हें ताउम्र दवाइयां खानी होंगी। एक हालिया इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि दूसरी औरतों की तरह वो भी मां बनना चाहती हैं और इसके लिए वे दूसरे विकल्पों की भी तलाश में हैं। शर्लिन को उन विकल्पों से तीन-चार बच्चों के होने की उम्मीद है। ‘ए’ अक्षर से शुरू होनेवाले नाम से लगाव होने के कारण शर्लिन चाहती हैं कि उनके बच्चों के नाम भी ‘ए’ अक्षर से शुरू हों। बच्चों के बारे में सोचकर ही खुश होनेवाली शर्लिन कहती हैं कि उन्हें लगता है कि उनका जन्म मां बनने के लिए ही हुआ है। उनका कहना है कि बच्चों के आने से पहले ही जब मैं इतनी खुश हूं तो सोचिए उनके आने के बाद मेरा क्या हाल होगा।