लंबे समय से दर्शक साल २०१८ में रिलीज हुई `स्त्री’ के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित रहा था। लोगों को यह हॉरर कॉमेडी फिल्म का सस्पेंस काफी पसंद आया था। हालांकि, अब मेकर्स ने `स्त्री-२’ की अनाउंसमेंट कर दी है। दरअसल, बीती रात बी-टाउन में जियो स्टूडियो ने एक इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव से लेकर `भेड़िया’ एक्टर वरुण धवन ने भी शिरकत की। इस दौरान मेकर्स ने `स्त्री’ के सीक्वल की घोषणा की। बताया जा रहा है कि दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। ऐसे में दर्शकों अब सावधान हो जाओ क्योंकि आपको हंसाने और डराने के लिए `स्त्री’ वापस आ रही है।