सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में आयोजित एक सभा के दौरान राज्य की महायुति सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज जिनके हाथ में सत्ता है, उन्होंने राज्य और पुणे में क्या किया? उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र का पुणे की पहचान टेल्को और बजाज जैसे कारखानों से होती थी, किर्लोस्कर का नाम पुणे से जुड़ा था। लेकिन आज की सरकार ने पुणे की पहचान को किस दिशा में मोड़ा है? आज जब मैं देश के काम के लिए दिल्ली जाता हूं। तो लोग पुणे के बारे में बात करते है और कहते हैं कि यहां `कोयता गैंग’ का दबदबा है। पूरे महाराष्ट्र की पहचान इस सरकार ने खराब कर दी है। पवार ने चिंता जताते हुए कहा कि पुणे और इसके आसपास के इलाकों में ड्रग्स और कोयता गैंग का प्रभाव बढ़ रहा है, जिससे यहां की नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने इस स्थिति के लिए वर्तमान शासकों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं।
इसके साथ ही, शरद पवार ने विधायक सुनील टिंगरे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तुम किसके टिकट पर चुनाव जीते हो? उस वक्त तुम्हारी पार्टी का नेता कौन था? राष्ट्रवादी कांग्रेस की स्थापना किसने की थी? पूरे देश को यह पता है, लेकिन अब तुम गलत चीजों का समर्थन कर रहे हो। उसका परिणाम भो तुम्हें भुगतना होगा।