सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े दल चुनावी तैयारी में लग गए हैं। इस समय प्रदेश में महाविकास आघाडी में शामिल सभी घटक दल मजबूत स्थिति में हैं। साथ ही अभी से कहा जाने लगा है कि मविआ अधिकाधिक सीटें जीतेगी। इन सबके बीच महायुति यह जान चुकी है कि वह सत्ता से बेदखल होने जा रही है। फिर भी सीएम की कुर्सी को लेकर िंशदे-भाजपा-दादा में खींचतान शुरू हो गई है। पिछले दिनों आए कई सर्वे में महायुति के हारने की रिपोर्ट दी है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में खींचतान चल रही है। यह अलग-अलग बयानों से साफ हो रहा है।