मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा से पहले शिंदे-भाजपा को लगेगा बड़ा झटका... हर्षवर्धन पाटील सहित ९...

विधानसभा से पहले शिंदे-भाजपा को लगेगा बड़ा झटका… हर्षवर्धन पाटील सहित ९ नेता मविआ में करेंगे प्रवेश!

-शरद पवार से हर्षवर्धन पाटील ने की मुलाकात

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की जीत के बाद अब राज्य के कई नेता भाजपा नेतृत्व वाली महायुति को छोड़कर मविआ में आने के लिए प्रयासरत हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुणे के दिग्गज नेता हर्षवर्धन पाटील भी महायुति से अलविदा कहने की राह पर हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में उनके दल बदलने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। हर्षवर्धन पाटील के शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होने की चर्चा है। इस बीच खबर आ रही है कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटील के बीच मुलाकात हुई है। वसंत दादा शुगर इंस्टीट्यूट में शरद पवार के साथ हुई उनकी मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
लोकसभा चुनाव में महायुति के साथ रहे राज्य के कई नेता विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी पाने के लिए महाविकास आघाडी में प्रवेश कर सकते हैं। बताया गया है कि महायुति के कई नेताओं की महाविकास आघाडी के नेताओं के साथ पर्दे के पीछे चर्चा चल रही है, जिनमें अकलुज के रणजीतसिंह मोहिते पाटील, पंढरपुर के प्रशांत परिचारक, इंदापुर के हर्षवर्धन पाटील, पुणे के बापू पठारे, भुजान के मदन भोसले और समरजीत घाटगे शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही थी कि हर्षवर्धन पाटील बीजेपी छोड़कर शरद पवार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद कल दोनों की मुलाकात होने से सियासी गलियारों में चर्चा और तेज हो गई है।

अन्य समाचार