अशोक तिवारी / मुंबई
चांदीवली के शिंदे गुट के विधायक दिलीप लांडे पर क्षेत्र को सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अपना खुद का कार्यालय बनाने का सनसनीखेज आरोप शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व नगरसेवक ईश्वर तायडे ने लगाया है। ईश्वर तायडे के समर्थन में साकीनाका में बड़ी संख्या में जन समुदाय सड़कों पर उतर आया। उपस्थित जन समुदाय ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और अपने गुस्से का इजहार किया। इस संदर्भ में पूर्व नगरसेवक ईश्वर तायडे ने कहा कि संघर्ष नगर, साकीनाका, काजू पाड़ा, नाज होटल के पास जहां कहीं पर भी बीएमसी या म्हाडा की जमीन खाली पड़ी है, वहां पर दिलीप लांडे एक छोटा सा वाचनालय बनाते हैं और उसके बगल में अपना खुद का बड़ा कार्यालय बना लेते हैं। जिसमें उनके कार्यकर्ता बैठकर काम करते हैं। ईश्वर तायडे ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि वाचनालय बनाने की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, जिसमें मनपा प्रशासन भी शामिल है, क्योंकि शिकायत करने के बावजूद भी मनपा किसी भी कार्यालय पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शेट्टी केमिकल रोड पर अवैध रूप से चार कार्यालय बनाए गए हैं। वर्तमान में संघर्ष नगर बस स्टॉप और विजय फायर रोड पर भी नए कार्यालय बनाने का काम चालू है। ईश्वर तायडे का कहना है कि सरकारी जमीन पर सरकारी फंड से निजी कार्यालय बनाना सरासर सत्ता और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है। ईश्वर तायडे ने उपस्थित जन समुदाय को आश्वासन दिया कि कुछ ही महीनो में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन जाएंगे, उसके बाद इन सभी निजी कार्यालयों की जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।