सामना संवाददाता / मुंबई
सत्ता हाथ में आते ही आमजनों की तकलीफों को हमेशा के लिए भुला दिया जाता है, ऐसा कल की घटना से स्पष्ट हो रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुक्रवार शाम को पश्चिमी उपनगरों के दौरे के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। शिंदे ने शाम करीब ५ बजे सांताक्रुज-पश्चिम में निरीक्षण शुरू किया। पीक ऑवर्स के दौरान लिंक रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे दोनों पर बड़े ट्रैफिक जाम की सूचना मिली थी। सांताक्रुज-वेस्ट की यात्रा के बाद, शिंदे अंधेरी-ईस्ट में गोखले ब्रिज का निरीक्षण करने गए। सांताक्रुज और अंधेरी के बीच दफ्तर जानेवाले लोगों द्वारा घर लौटने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले रास्ते बंद रहे, जिससे वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे पर भारी जाम लग गया।
एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जोगेश्वरी-पूर्व पर ट्रैफिक पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेसवे हाईवे को ब्लॉक कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप विले पार्ले तक ट्रैफिक जाम हो गया। मालाड की ओर ट्रैफिक रोक दिया गया है। अंधेरी-पूर्व में अपने निरीक्षण के बाद सीएम एक बार फिर ओशिवरा गए, जिसकी वजह से ओशिवरा मेगा मॉल और भगत सिंह नगर के बीच लिंक रोड के दोनों किनारे शाम करीब ६ बजे से करीब ३० मिनट के लिए बंद किया गया, जिससे इलाके में भीषण जाम लग गया। इसके बाद शिंदे का काफिला मालाड की ओर बढ़ा, जहां उन्होंने एक और नाले का निरीक्षण किया। यहां भी निरीक्षण के दौरान कुछ देर के लिए लिंक रोड दोनों तरफ से बंद रहा, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।