– पिता के संपर्क में है आरोपी बेटा; सूत्र
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई स्थित वर्ली में गत रविवार को बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में शिंदे की कारस्तानी सामने आने लगी है। फरार आरोपी मिहिर शाह को बचाने के लिए शिंदे गुट के नेता और आरोपी के पिता राजेश शाह को जमानत मिल गई है। बताया जाता है कि दबाव में आकर पुलिस ने अपना पक्ष कोर्ट में कमजोर रखा। जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें १५ हजार रुपए के प्रोविजनल वैâश पर जमानत दे दी है। वहीं ड्राइवर को हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है। इसको लेकर वर्ली के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
शिवसेना की मांग के आगे झुकी सरकार!
‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दिया आदेश
वर्ली स्थित हिट एंड रन मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की आक्रमता के आगे शिंदे सरकार झुकने को मजबूर हो गई। शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति न करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। शिवसेना की मांग के आगे झुकते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलानवालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सड़कों, चौराहों और प्रमुख स्थानों पर वाहन चालकों की जांच कर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसा भी आदेश किया है। मुंबई मनपा प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पब और बारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विशेष रूप से रात और सप्ताहांत पर जांच का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माना लगाया जाए। साथ ही बार-बार नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे आदतन चालकों का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए। मुंबई मनपा और पुलिस प्रशासन को शहर में पब, बार और रेस्तरां का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। पब, बार, रेस्तरां के खुलने के समय, ध्वनि प्रदूषण रोकथाम नियमों व आवश्यक लाइसेंस के संबंध में नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए है। देर रात तक चलने वाले बार, पब और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके लाइसेंस रद्द करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री शिंदे ने दिए हैं। पुलिस आयुक्त को शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जन जागरूकता का प्रसार करने और जनता की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था व नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है।