मुख्यपृष्ठखेलगली क्रिकेट में बिखेरी चमक

गली क्रिकेट में बिखेरी चमक

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आए ऋषभ पंत गली में क्रिकेट खेलते आए, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है। वीडियो में ऋषभ को खेल के अनोखे नियम तय करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पंत बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें खास नियम साझा करते हुए देखा जा रहा है। पंत कहते हैं- नियम क्या है बताऊं, कुर्सी पर लगने पर आउट है, दीवार पर डायरेक्ट लगने पर आउट है। बार्इं तरफ भी ऐसा ही है। बैट से लगने के बाद गेंद एक बार नीचे गिरने पर एक हाथ से वैâच लेने पर आउट है और तीन बार गेंद को नहीं मार सके तो आउट हैं। इसके बाद वो शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं। इस दौरान वह रिवर्स स्कूप भी मारते नजर आए। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया।

अन्य समाचार