सामना संवाददाता / अंबरनाथ
अंबरनाथ के शिव मंदिर में 5 अगस्त को श्रावणी सोमवार की शुरुआत पर हजारों की तादाद में शिवभक्त दर्शनार्थ आते हैं। शिव मंदिर के परिसर में फिसल कर किसी को शारीरिक दुःख न पहुंचे इस बात को लेकर बाबा महाकाल फाउंडेशन ने रविवार की सुबह अंबरनाथ शिव मंदिर परिसर को ब्लीचिंग पावडर छिड़ककर साफ-सफाई की।
बता दें कि अंबरनाथ के शिव मंदिर की देखभाल की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा संचालित पुरातत्व विभाग द्वारा किया जाता है। विभाग द्वारा बरसात में सफाई न किए जाने से मंदिर परिसर में फिसलन जैसी स्थिति बन गई है। इस कार्य को करने के पीछे यह भी मकसद है कि लोगों में सफाई के प्रति जिज्ञासा व उत्सुकता पैदा करना ऐसी जानकारी बाबा महाकाल फाउंडेशन के पदाधिकारी पीयूष वाघेला ने दी। इस सफाई अभियान में विजय गायकवाड, राजू पाल, राजेश गायकवाड, धनंजय मिश्रा, सुनील कदम, संतोष पवार, क्रीश वाघेला, यश गायकवाड, प्रेम गायकवाड, प्रेम अंगूरे, यश वाघेला, ओमप्रकाश पाल, विजय सिंह के साथ अन्य लोगों ने भाग लिया।