मुख्यपृष्ठनए समाचार24X7 नल से जलापूर्ति के लिए शिवसैनिकों का नागपुर में मटका फोड़ो...

24X7 नल से जलापूर्ति के लिए शिवसैनिकों का नागपुर में मटका फोड़ो आंदोलन!

सामना संवाददाता / नागपुर
दिसंबर माह में ही कुएं सूख गए हैं। इसके साथ ही पानी के टैंकर भी काफी कम हैं। इस कारण पानी की किल्लत हो गई है और दक्षिण नागपुर की जनता को जल त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से जनता में रोष व्याप्त है। शहर में सप्ताह के सातों दिन २४ घंटे जलापूर्ति को लेकर शिवसेना ने यहां मटका फोड़ो आंदोलन किया।
बता दें कि सैकड़ों शिवसैनिकों ने नेहरू नगर जोन क्रमांक-५ मनपा के सह आयुक्त अशोक पाटील तथा ओसीडब्ल्यू के डेलीगेट नायक का घेराव कर मटका फोड़ो आंदोलन किया। इस अवसर पर शहर प्रमुख नितिन तिवारी ने ओसीडब्ल्यू पर जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि परिसर में सिर्फ ४५ मिनट नलों में कम दबाव से पानी आने के कारण लोगों की आवश्यकतानुसार उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। टैंकर की संख्या कम होने की वजह से पानी की आवश्यकतानुसार पूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण जनता परेशान है। ताजबाग परिसर में नलों में गटर का दूषित पानी आने की वजह से जनता बदबूदार पानी पीने को मजबूर है। तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछले १५ वर्षों से भाजपा नागपुर वासियों को २र्४े७ के सुनहरे सपने दिखाकर सत्ता में बने रहने के लिए मूर्ख बना रही है। मुहाने पर खड़े नागपुर के ताजबाग जैसे अनेक परिसरों में अभी तक नलों की पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है। पूरे देश में दूरदृष्टा नेता के रूप में माने जानेवाले नागपुर के सांसद नीतिन गडकरी के लोकसभा क्षेत्र में उनकी स्वर्णिम योजनाओं को प्रशासन विफल कर रहा है। नागपुर महानगरपालिका में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अपनी विधानसभा के अलावा बाकी नागपुर में ध्यान क्यों नहीं है, ऐसा प्रश्न तिवारी ने किया।
तिवारी ने आरोप लगाया कि नागपुर में प्रशासन काल में जनप्रतिनिधियों के द्वारा हाथ ऊपर कर देने व प्रशासन की ओर से सीधे जनता की शिकायत के लिए कोई सुविधा न होने की वजह से नागपुर शहर की जनता हलकान हो रही है, जिसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। तिवारी ने चेतावनी दी कि ७ दिनों के भीतर परिसर में जब तक २४ घंटे की पानी प्रणाली शुरू नहीं की जाती तब तक टैंकर की संख्या बढ़ाई जाए और नलों में आनेवाले पानी का समय बढ़ाया जाए अन्यथा शिवसेना रास्ते पर उतरकर धरना व उपोषण आंदोलन करेगी।
शिवसेना के मटका फोड़ो आंदोलन के बाद सहआयुक्त व ओसीडब्लयू डेलीगेट ने तत्काल प्रभाव से नलों में पानी का समय ४५ मिनट से बढ़ाकर २ घंटे करने, ठीक एक माह में २४ घंटे पानी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के साथ ही ताजबाग परिसर में नई पाइप लाइन डालकर रमजान पर्व के पहले समस्या का निदान करने का वचन दिया।
बता दें कि शिवसेना संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर प्रमुख नितिन तिवारी व पूर्व नगरसेविका मंगला गवरे के नेतृत्व में तथा शहर प्रमुख दीपक कापसे, जिला संगठिका सुशीला नायक, सुरेखा खोबरागड़े व शाखा प्रमुख गौरव मोहोड़ की प्रमुख उपस्थिति में कल यह मोर्चा निकाला गया था। इस अवसर पर युवासेना जिलाप्रमुख शशिधर तिवारी, प्रीतम कापसे, मुन्ना तिवारी, हरिभाऊ बनाइत, नाना झोडे, विशाल कोरके, अंकुश भोवते, हरीश रामटेके, मुकेश रेवतकर, दीपक पोहनेकर, राजेश वाघमारे, भोला पटेल, किशोर धोटे, पंकज कुंभलकर, संजय गुप्ता, ज्ञानलता गुप्ता, चेतन कश्यप, मीना अड़कने, वैशाली खराबे, सतीश भूरे, साबिर खान, भूपेंद्र कटाने, दिलीप पाल, सुरेंद्र आंबिलकर, शैलेंद्र, आंबिलाकार, आकाश पांडे, पवन घुगगुस्कर, विशेष मनचलवार, आशीष हाड़गे, अब्बास अली, ललित बावनकर, रमेश पवार के साथ सैकड़ों शिवसैनिक व बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित थी।

 

अन्य समाचार