सामना संवाददाता / पठानकोट
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पंजाब प्रदेशइकाई ने पठानकोट जेल में बंद अपने पदाधिकारी से मिलने की अनुमति नहीं देने की वजह से सब जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी और नेशनल हाइवे -४४ बंद करने की चेतावनी दी। २६ जनवरी के दिन जब हजारों की संख्या में पंजाब राज्य के शिवसैनिक पठानकोट जेल पहुंचे तो पुलसि अधिकारियों के हाथ फूल गए।
पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने इस धरने के प्रति संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करके पठानकोट जेल के सुपरिंटेंडेंट को अपने कार्यलय में बुला शिवसैनिकों को शांत करने
की पहल की। शिवसैनिकों ने अपनी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी की २१ कमेटी का गठन करके राज्यप्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में हजारों शिवसैनिक एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक बड़ी गलतफहमी के चलते हुआ है। उनकीr शिवसेनिकों को ठेस पहुचाने की कोई भी मंशा नहीं थी। २६ जनवरी को लेकर हम हमेशा संवेदनशील रहते हैं जिसके कारण हम लोग जेल में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेते। इसलिए नेशनल हाईवे को बंद करने के अपने पैâसले को त्याग दें। उन्होंने शिवसेना की कमेटी को जेल में अपने नेता से मुलाकात करने की अनुमति दी। शिवसैनिक पठानकोट जिले के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों एसपी हैडक्वाटर गुरबाज सिंह, समीर मान साहिब सिटी डीएसपी पठानकोट, डीएसप जगदीश राज का दिल से धन्यवाद करते हैं, क्योंकि इन्होंने अपनी अच्छी सोच का परिचय देते हुए शिवसैनिकों का मान बढ़ाया। पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बिला, युवा सेवा पंजाब प्रभारी हन्नी महाजन, युवासेनाप्रमुख पंजाब संजीव भास्कर, पंजाब महासचिव रुतेश सभरवाल, पंजाब महासचिव गुरदीप सैनी, पंजाब सचिव हरविंदर सिंह भैंस, पंजाब उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, पंजाब प्रेस सचिव कमल सरोज, पंजाब पार्टी प्रवक्ता चंद्र कांत चड्ढा, पंजाब उपाध्यक्ष अश्वनी सभरवाल, पंजाब सचिव डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब उपाध्यक्ष रमेश नगर, पंजाब उपाध्यक्ष रोहित महंगी, पंजाब प्रवक्ता ओमकार कालिया, पंजाब प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, पंजाब के शिवसेना सीनियर नेता योगराज बिट्टा, पंजाब के संगठन मंत्री पंडित रामपाल शर्मा, माजा जॉन के प्रभारी पंडित किशन कुमार, पठानकोट के जिलाप्रमुख चमन लाल बिला, देहाती जिलाप्रमुख बाबा मखन, भवानी सेना की जिलाप्रमुख रेखा रानी, जिला जालंधर के जिलाप्रमुख मुकेश स्याल, जिला लुधियाना से जिलाप्रमुख नितिन कड, जिला गुरदासपुर प्रमुख शुभम ठाकुर, जिला पठानकोट के युवासेनाप्रमुख कुलदीप कुमार, जी पंजाब युवा सेना सचिन गौरव मेहरा, जिला कपूरथला जिलाप्रमुख दीपक मदान और हजारों शिवसैनिकों ने भाग लिया।