मुख्यपृष्ठनए समाचारहिंदुओं एवं स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे शिवसैनिक-मनीष...

हिंदुओं एवं स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे शिवसैनिक-मनीष साहनी

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं के एक दल ने पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में मुंबई स्थित शिवसेना भवन में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर, कश्मीर में आयोजित होनेवाली आगामी सर्वदलीय बैठक, जम्मू संभाग में बढ़ते आंतकवाद समेत बेरोजगारी, अल्पसंख्यक आयोग का गठन एवं प्रदेश के अन्य ज्वलनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श कर मार्गदर्शन लिया।

पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद अनिल देसाई, महाराष्ट्र के पूर्व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई तथा सासंद अरविंद सावंत से भेंट कर मार्गदर्शन लिया।‌
साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य दर्जा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली के साथ स्थानीय लोगों के अधिकारों, बढ़ती बेरोजगारी एवं जम्मू-कश्मीर में िंहदुओं समेत तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं आयोग के गठन पर आवाज बुलंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही २३ मई को कश्मीर में आयोजित होने जा रही जी-२० की बैठक के बाद विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के जम्मू-कश्मीर में संभावित दौरे पर पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया। साहनी ने कहा कि नेताओं द्वारा उन्हें जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर जनता के बीच जाकर जनमुद्दों पर आवाज बुलंद करने तथा आगामी तमाम चुनावों में हिस्सा लेने के लिए कमर कसने के निर्देश दिए गए हैं।‌

अन्य समाचार