मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना ने की विश्वासघातियों को सबक सिखाने की अपील! ...कांग्रेस से जनाकांक्षाओं...

शिवसेना ने की विश्वासघातियों को सबक सिखाने की अपील! …कांग्रेस से जनाकांक्षाओं को पूरा करने का मिला आश्वासन

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन के लिए जनाकांक्षाओं पर आधारित अपने कुछ संकल्पों को पूरा करने का आश्वासन लिया है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार, गठबंधन धर्म का पालन करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई के लोग जम्मू संभाग की दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी रमन भल्ला, चौधरी लाल सिंह की जीत को संभव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साहनी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों से जनाकांक्षाओं पर आधारित अपने कुछ संकल्पों को पूरा करने का आश्वासन लिया गया है। दोनों प्रत्याशियों को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा समेत सीनियर सिटीजन, विधवा और विकलांगों की पेंशन‌ बहाली व बढ़ोतरी समेत अपनी भाषा, संस्कृति, कला और गौरवशाली विरासत को बचाए रखने के लिए २४/७ जम्मू डीडी चैनल, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने व जिला स्तर पर सुविधाओं से लैस ट्रॉमा सेंटर, रेलवे टिकटों में बुजुर्गों व महिलाओं को मिलने वाली छूट की बहाली, मेट्रो परियोजना शुरू करने, पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बेरोजगार भत्ता, दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घर वापसी आदि मांगों से अवगत करवाकर पूरा करने का वादा लिया गया है। ‌
साहनी ने कहा कि जम्मू के साथ भेदभाव पर आवाज बुलंद कर जनता का समर्थन पाने वाली भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ों में बांट दिया। इसके साथ कश्मीरी पंडितों की घर वापसी, विकास, रोजगार, अमन बहाली जैसे तमाम वादे भी जुमले साबित हुए हैं। साहनी ने अवाम से छल तथा विश्वासघात करने वालों को सबक सिखाने और कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में मतदान करने की अपील की है। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, संजीव कोहली, राज सिंह उपस्थित थे।

अन्य समाचार