मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा का उपक्रम ... बाल रोगियों के लिए...

शिवसेना दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा का उपक्रम … बाल रोगियों के लिए नि:शुल्क सर्जरी …उद्धव ठाकरे ने किया मोबाइल दवाखाने का लोकार्पण

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों कल ‘मातोश्री’ में जरूरतमंद बाल रोगियों के लिए विशेष मुफ्त सर्जरी उपक्रम के तहत मोबाइल दवाखाने का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर शिवसेना नेता सुभाष देसाई, विभागीय पदाधिकारी और शिवसैनिक उपस्थित थे। यह उपक्रम शिवसेना दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा की ओर से क्रियान्वित किया जा रहा है।
जरूरतमंद बाल रोगियों के लिए विशेष मुफ्त सर्जरी उपक्रम के तहत १२ मल्टीस्पेशलिस्ट दवाखाना, बाल हृदय रोग, मोतियाबिंद, कटे होंठ और तालु के लिए प्रतिमाह १०० मुफ्त सर्जरी की जाएंगी। इसके साथ ही इस मौके पर पूरे दक्षिण-मध्य मुंबई क्षेत्र में १५ से ३० जनवरी २०२५ तक आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक, कला और खेल महोत्सव की भी घोषणा की गई। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, वैâरम, टेबल टेनिस, शतरंज, कुश्ती, कबड्डी, अभिवचन, नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, एकांकी, साहित्यिक सम्मेलन, वक्तृत्व, निबंध, चित्रकला, होम मिनिस्टर, मिनी मैराथन, महिलाओं के लिए टर्फ क्रिकेट, पंजा, रस्सीखींच आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

अन्य समाचार