पुराने बिलों को माफ कर, नि:शुल्क बिजली दे सरकार-साहनी
सामना संवाददाता / जम्मू
जम्मू में स्मार्ट-प्रीपेड मीटर लगाए जाने के पैâसले के खिलाफ जम्मू के आरएस पुरा, कुलियां इलाके में भूख-हड़ताल एवं धरने प्रदर्शन पर बैठे स्थानीय लोगों एवं संगठनों को आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ईकाई का समर्थन मिला। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में नेताओं के दल ने धरना प्रदर्शन में शामिल हो स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ नि:शुल्क बिजली उपलब्ध करवाने तथा पुराने बिलों को माफ करने की मांग की है। साहनी ने एकजुटता के साथ सड़कों पर उतरने का स्थानीय लोगों से आह्वान किया।
साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का लगातार आर्थिक शोषण किया जा रहा है। पिछले ९ सालों से अच्छे दिनों का इंतजार कर रही जनता पर नित नए कर थोपे जा रहे हैं। पहले संपत्ति कर को लेकर जनता सड़कों पर उतरी और अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता की जेबों को काटने के मनसूबों को अंजाम दिया जा रहा है। साहनी ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से साइबर ठगी का डर सताने लगा है। देश के जिन राज्यों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं वहां साइबर ठग तेजी से सक्रिय होकर भोली-भाली जनता को अपना शिकार बना रहे हैं। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जिसके पास स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट सुविधा नहीं है।
साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के पैâसले को वापस लेने एवं पुराने बिलों को माफ करने तथा जम्मू-कश्मीर की जनता को नि:शुल्क बिजली-पानी देने की अपील की है। इस मौके पर नरेन्द्र शर्मा, मोहम्मद आरिफ, कमला देवी पंच ठिकरिया आदि उपस्थित थे।