सामना संवाददाता / जालोर
केंद्र सरकार के अत्याचार से प्रताड़ित आहोर तहसील के हरजी, थांवला गांव के मेन रोड पर शिवसेना संपर्क प्रमुख अमृत राजपुरोहित की अध्यक्षता में एक समारोह के दौरान किसान नेता करणसिंह जेतावत के साथ लगभग ३,००० किसानों ने शिवसेना (यूबीटी) की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में अमृत राजपुरोहित ने कहा की शिवसेना एक परिवार है और किसानों का दर्द समझती है जवाई बांध मुद्दे को लोकसभा में भी शिवसेना सांसदों द्वारा उठाया जाएगा। राजस्थान राज्य प्रमुख पदम जैन ने कहा कि जालोर की जीवन रेखा जवाई नदी मानी जाती है ये हक किसानों को मिलना ही चाहिए। शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने कहा कि जवाई बांध के पानी में हमारा हक है जिसको हम किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना किसानों को हक दिलाकर रहेगा। किसानों के हक को लेकर सभी शिवसेना पदाधिकारी व सदस्यों ने जवाई बांध से जवाई नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर जालोर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शिवसेना राज्य प्रमुख पदम जैन, जोधपुर संभागप्रमुख वरदसिंह वालेरा, जालोर जिलाप्रमुख रूपराज पुरोहित, पाली संभागप्रमुख, किसान नेता करणसिंह जेतावत, उपप्रमुख भोमाराम राणा, जिलासचिव शेषनाथ कालबेलिया, जालोर नगरप्रमुख कैलाश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक व किसान मौजूद रहे। ये जानकारी राजस्थान शिवसेना सहप्रमुख दिनेश बोहरा ने दी है।