सुरेश एस डुग्गर / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष जम्मू-कश्मीर ईकाई ने आज “शेर-ए-डुग्गर” प्रेम नाथ डोगरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर `मैं भी एक सैनिक’ अभियान का आगाज किया। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी की अध्यक्षता में शिवसैनिकों ने डोर-टू-डोर जाकर जनता से संपर्क साध अपने अधिकारों की बहाली तथा तानाशाही फरमानों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में साथ आने की अपील की गई। मनीष साहनी ने कहा कि धारा 370 के निरस्तीकरण समेत केंद्र सरकार के हर फैसले का समर्थन करने वाली जम्मू की जनता की कोई सुनवाई नहीं होने से अपने को ठगा हुआ जनता महसूस कर रही है। जम्मू-जम्मू का राग अलापने और जम्मू से हितैषी होने के दावे कर भाजपा ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के सिवा कुछ नहीं किया है।
हमारी सांस्कृतिक पहचान पर प्रहार जारी है। जम्मू दूरदर्शन को लगभग बंद कर दिया गया है। डोगरा शौर्य के गौरवशाली एतिहासिक मुबारक मंडी परिसर में व्यावसायिक गतिविधियां को अंजाम दिया जा रहा है। जम्मू की एतिहासिक रणबीर नहर दयनीय हालतों में है। जम्मू की अर्थव्यवस्था को गति देने वाली श्रीमाता वैष्णोदेवी यात्रा के पौराणिक स्वरूप को बिगाड़ दिया गया, जिससे जम्मू का व्यापार चौपट हो चुका है।
जम्मू के पर्यटन स्थल अपनी बदहाली के आंसू रोने पर विवश हैं। शराब की दुकानों की भरमार व नशे का व्यापार युवा पीढ़ी को विनाश के मार्ग की ओर ले जा रहा है। उच्चतम बेरोजगारी दर से युवाओं में गहराती निराशा से नशाखोरी व अपराध के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी के साथ आर्थिक बदहाली से जूझ रही जनता पर स्मार्ट मीटर व प्रॉपर्टी टैक्स का बोझ डाल पूरी तरह से उसकी आर्थिक रीढ़ को तोड़ने का खेल-खेला जा रहा है।
साहनी ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक सुरक्षा के साथ निःशुल्क बिजली-पानी, टोल, नशा, अपराध, महंगाई, बेरोजगार से मुक्ति तथा बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ भूपुत्रों के अधिकारों की गारंटी सुनिश्चित करना अभियान का लक्ष्य है। आओ “एक सैनिक” बन अपने अधिकारों की लड़ाई को एक निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएं। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, प्रभारी संजीव प्रभाकर, गीता लखोतरा, शशिपाल, मंगू राम, अध्यक्ष उधमपुर संजीव शर्मा, विशाल वर्मा, साहिल गंडोत्रा समेत दर्जनों शिवसैनिक उपस्थित थे।