सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा आज जम्मू के बख्शी नगर इलाके के वॉर्ड नं 28 में एक जन-चौपाल का आयोजन कर, जनता की समस्याओं को सुना तथा उन्हें दूर करने के हर संभव प्रयासों का भरोसा दिलाया। इस मौके पर शिवसेना की नीतियों व विचारों से प्रभावित होकर करीब दो दर्जन लोगों ने पार्टी का दामन थामा।
जन-चौपाल में उपस्थित अधिकतर लोगों ने बिजली-पानी की कटौती, बिजली के बढ़ते बिल समेत जम्मू में बढती अपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व रोष प्रकट किया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि आपार जल संसाधनों व जल बिजली परियोजनाओं के धनी होने के बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों को बिजली-पानी की कटौती से जूझना पड़ रहा है। हर बार बिजली के मीटर बदले जाने पर 24 घंटे बिजली सप्लाई का वादा किया जाता है, मगर बिजली कटौती दस्तूर जारी है और यही हाल पानी सप्लाई को लेकर भी है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता निःशुल्क बिजली-पानी की हकदार है और शिवसेना उन्हें यह हक देगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार तथा अपराध मुक्त बनाने का वादा किया गया।
इस मौके पर पार्टी की नीतियों व विचारों से प्रभावित होकर करीब दो दर्जन युवकों ने पार्टी का दामन थामा। साहनी ने जम्मू शहर इकाई के गठन की घोषणा करते हुए रोहन मलवाल को अध्यक्ष, मुनीश आनंद को उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा को सचिव, विशाल कुमार महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर जन आकांक्षाओं पर अधारित शिवसेना का ‘वचन नामा / संकल्प-पत्र’ भी बांटे तथा अगामी चुनावों में शिवसेना को समर्थन व सहयोग देने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दिल्ली के राजिन्द्र नगर में एक अकैडमी में हुए दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन छात्रों की दर्दनाक मृत्यु हुई, पर गहरा शोक व उनके परिजनों के संवेदना प्रकट की। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, शमि, मनू वर्मा उपस्थित रहे।