सामना संवाददाता / भिवंडी
बदलापुर में नाबालिग स्कूल छात्राओं के साथ हुए हुए लैंगिक अत्याचार के विरोध में हाई कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र बंद पर रोक लगाने के बाद शिवसेना पक्षप्रमुख (यूबीटी) द्वारा किए गए आवाहन के बाद भिवंडी में स्व. आनंद दिघे चौक पर शहर प्रमुख प्रसाद पाटील के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर शिवसैनिकों द्वारा शनिवार को दोपहर में 11 बजे निषेध आंदोलन किया गया। इस मौके पर जोरदार बारिश के बावजूद सांसद सुरेश म्हात्रे (बाल्या मामा) के साथ शिवसेना पदाधिकारी, महिला आघाड़ी, अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, शिवसैनिक और नागरिक शामिल हुए। आंदोलन के दौरान सांसद व शहर प्रमुख ने कहा कि सरकार बहनों की सुरक्षा में फेल साबित हो रही है।स रकार की आंख खोलने व माताओं-बहनों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह आंदोलन किया गया है।उक्त लोगों ने इस दौरान बदलापुर लैंगिक शोषण को जोरदार निषेध किया।