सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तीसरी सूची घोषित हो गई है। इस सूची में वर्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर (पश्चिम) से संजय भालेराव और विलेपार्ले से संदीप नाईक को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
९० का फॉर्मूला
कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने बताया कि महाविकास आघाड़ी में प्रमुख दल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस ८५-८५ सीटों के बजाय ९० सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
थोरात ने बताया कि सीट आवंटन में अन्य घटक दलों को भी सम्मानजनक स्थान दिया गया है और बाकी १८ सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ने का पैâसला किया गया है।
८३ उम्मीदवारों की घोषणा
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अब तक ८३ उम्मीदवारों की घोषणा शिवसेना पक्ष कार्यालय से कर दी हैं। शिवसेना की पहली सूची में ६५ उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिसके बाद १५ उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई, वहीं आज तीन उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी गई है। इस प्रकार अब तक ८३ उम्मीदवारों की सूची घोषित की जा चुकी है।