मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना की ‘मशाल’ की तेज हुई रोशनी... कल्याणकरों का होगा कल्याण!

शिवसेना की ‘मशाल’ की तेज हुई रोशनी… कल्याणकरों का होगा कल्याण!

सामना संवाददाता / कल्याण
मंगलवार को कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार वैशाली दरेकर-राणे ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा भरने से पूर्व महाविकास आघाड़ी की तरफ से जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड रैली में शामिल हुए। इस दौरान कल्याणवासियों का कल्याण करने की गारंटी भी शिवसेना उम्मीदवार ने दी है।
बता दें कि वैशाली दरेकर का सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे से होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने भाजपा की जमकर आलोचना की। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हार के डर से भाजपा के लोग धार्मिक मुद्दे पर राजनीति कर जाति, धर्म और समाज में नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी महाराष्ट्र के हित में बोल रही है। यदि हम खामोश हो गए तो भाजपा के लोग हमारे महाराष्ट्र का मंत्रालय भी सूरत में लेकर चले जाएंगे। आदित्य ठाकरे ने कर्नाटक सेक्स स्वैंâडल के आरोपी और हासन सीट से एनडीए के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग की खूब आलोचना की। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार किया। उन्होंने मांग की है कि इतनी घिनौनी हरकत करने वाले जेडीएस के सांसद रेवन्ना की उम्मीदवारी चुनाव आयोग को रद्द करनी चाहिए।
श्रीकांत शिंदे को पड़ेगा भारी
मुख्यमंत्री बनते ही एकनाथ शिंदे गुट के समर्थकों ने मनमानी शुरू कर दी और कई भूमि मामलों में हेरफेर की गई है। इसी के चलते कुछ महीने पहले जमीनी विवाद के चलते शिंदे गुट के दो लोगों पर पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था। इस मामले के बाद से ही शिंदे गुट का एक और चेहरा सामने आ गया था। इस मामले के बाद से ही शिंदे गुट को लेकर कल्याण की जनता में आक्रोश है।
जितेंद्र आव्हाड का है पूरा समर्थन
कल्याण लोकसभा क्षेत्र में कल्याण से लेकर कलवा शहर का इलाका शामिल है, वहीं दिवा से लेकर पूरा कलवा इलाका जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों से भरा पड़ा है। यहां की जनता का शिवसेना की उम्मीदवार वैशाली दरेकर को पूरा समर्थन मिल रहा है।
समर्थन में भाजपा विधायक की पत्नी
भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की केबिन में बैठकर शिंदे गुट के दो लोगों पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से ही भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ की धर्मपत्नी शिवसेना उम्मीदवार वैशाली दरेकर का प्रचार कर रही हैं।

अन्य समाचार