मुख्यपृष्ठधर्म विशेषपूनम विश्वकर्मा के गाए शिव तांडव को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

पूनम विश्वकर्मा के गाए शिव तांडव को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

सामना संवाददाता / मुंबई

अभिनेता आशुतोष राणा और लोक गायिका मालिनी अवस्थी के बाद रावण-रचित शिव तांडव स्तोत्रम् का एक और हिंदी संस्करण बनाया गया है। इसे गायिका-गीतकार पूनम विश्वकर्मा के स्वर में रिकॉर्ड किया गया है। सोशल मीडिया पर इस शिव तांडव को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। उन्होंने इसे पांच दिन पहले यू-टूयब चैनल पर अपलोड किया।
पूनम विश्वकर्मा ने बताया कि सावन महादेव का प्रिय महीना माना जाता है। इसीलिए उन्होंने शिव तांडव को सावन के पांचवें सोमवार को अपलोड किया। उन्होंने रावण-रचित शिव तांडव के सभी १७ श्लोकों का भावार्थ बहुत ही सरल हिंदी में किया है। उन्होंने बताया कि वो शिव तांडव के भावार्थ पर पिछले छह महीने से काम कर रही थीं। संस्कृत न समझने वाले शिव-भक्तों के लिए शिव तांडव का हिंदी भावार्थ उपयोगी है। पूनम ने बताया कि शिव तांडव का कॉन्सेप्ट पत्रकार हरिगोविंद विश्वकर्मा का है। इसकी धुन युवा संगीतकार अभिषेक पांडेय ने तैयार की है। शिव तांडव के वीडियो का निर्देशन धर्मेंद्र विश्वकर्मा और इसका निर्माण संजीव विश्वकर्मा ने किया है।

अन्य समाचार