९० के दशक में मशहूर तेलुगू एक्टर नागार्जुन ने फिल्म ‘शिवा’ के साथ हिंदी फिल्म में दस्तक दी थी। फिल्म की सफलता के बाद लोगों के साथ ही बॉलीवुड ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया था। पर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर शिवा के एक घटिया इंसाफ ने लोगों को क्रोधित कर दिया है। असल में जब वे बाहर निकल रहे थे तो एक दिव्यांग प्रशंसक उनके करीब आ गया, जिसे उनके सुरक्षाकर्मी ने धक्का देकर गिरा दिया। नागार्जुन को मानो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वे अपने स्टारी गुरुर में आगे बढ़ते चले गए। अब इसका क्लिप वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा भड़क गया और लोग उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकालने के साथ ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोल होने के बाद एक्टर ने काफी भी मांगी है। मगर लोगों का गुस्सा शांत ही नहीं हो रहा है। एक ने लिखा कि चंद पैसों की खनक से तुम लोगों के दिमाग क्यो खराब हो जाते हैं?