•केएनआई के छात्र ने स्वनिर्मित संयंत्र का किया प्रदर्शन
•प्राध्यापकों ने सराहा
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
यूपी के सुल्तानपुर स्थित कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के कृषि विज्ञान परास्नातक मृदा विज्ञान के प्रथम सिमेस्टर के छात्र शिवेंद्र मिश्र ने मिट्टी की नमी नापने के स्वनिर्मित यंत्र का गुरुवार को प्रदर्शन प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं के मध्य किया। छात्र ने अपने यंत्र का प्रदर्शन कर बताया कि किस मिट्टी में सिंचाई की जरूरत है।यह किसान भाइयों के लिए एक उपयोगी यंत्र है। शिवेंद्र ने यह भी बताया कि उसने किसानों की फसल बचाने के लिए झटका मशीन भी बनाया है जिसकी लागत कुल उन्नीस सौ मात्र है।जबकि इसका बाजार मूल्य इस समय सात से आठ हजार रुपए तक है।
छात्र ने इन संयंत्रों को प्राचार्य प्रो.आलोक सिंह,मृदा विज्ञान के डा.केदारनाथ राय,डा.पंकज सिंह,डा.अंशुमान सिंह व डा.सरिता गुप्ता के निर्देशन में निर्मित किया है। डिमांस्ट्रेशन में उपस्थित प्राध्यापकों ने छात्र को स्टार्टअप शुरु करने के लिये प्रेरित किया।उसकी सफलता के बाबत सभी ने अपनी शुभकामनाएं भी दीं। छात्र सुल्तानपुर के लम्भुआ क्षेत्र के मिश्रपुर, नरेन्द्र पुर का निवासी है।