सामना संवाददाता / कल्याण
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से प्रभाग क्रमांक ३६ (बैल बाजार) में सामान्य नागरिकों के लिए रविवार को आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिवसेना के विधानसभा सहसंगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर द्वारा आयोजित इस आरोग्य शिविर में आंखों की जांच, रक्तदाब, शुगर, ईसीजी के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर अनुभवी चिकित्सकों की सलाह भी दी गई। एम्स अस्पताल की टीम ने इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर के उद्घाटन के समय शिवसेना के उपनेता अल्ताफ भाई शेख, विभागप्रमुख अरुण बागवे सहित बड़ीr संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। इस दौरान रूपेश भोईर ने कहा कि उनका मकसद सामान्य जनता को उनकी सेहत के बारे में जागरूक करना है। इससे पहले भी वह इस तरह के शिविर आयोजित करते आए हैं। कल्याण (प) के रहेजा कॉम्प्लेक्स के डॉक्टर हाउस में आयोजित इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ सैकडों नागरिकों ने उठाया।