मुख्यपृष्ठनए समाचारपूरे राज्य में शिवसेना का यलगार ... ३०० यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी...

पूरे राज्य में शिवसेना का यलगार … ३०० यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी ही चाहिए!

मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन
सामना संवाददाता / मुंबई
आम नागरिक एक ओर महंगाई से जूझ रहे हैं, वहीं बिजली के बढ़ते बिलों से भी आम जनता परेशान है इसलिए राज्य सरकार को किसानों की तरह शहरी क्षेत्रों में रहने वाले मध्यमवर्गीय जनता को ३०० यूनिट तक का बिजली बिल माफ करना ही चाहिए, ऐसी मांग करते हुए शिवसैनिकों ने कल पूरे राज्य में आंदोलन किया। सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर और शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के सुझाव पर आयोजित किया गया था। किसानों को बिजली बिल में रियायत देने वाली राज्य की महागठबंधन सरकार शहरी क्षेत्र में रहने वाले मध्यम वर्ग को पूरी तरह से भूल गई है।
बिजली बिलों का भुगतान करना मध्यम वर्ग के लिए हुआ मुश्किल

महाराष्ट्र में बेरोजगारी में भारी वृद्धि के कारण शहरी मध्यम वर्ग के लिए भारी बिलों का भुगतान करना मुश्किल हो गया है इसलिए शिवसेना ने मांग की है कि राज्य सरकार विभिन्न शहरी क्षेत्रों में गरीब इलाकों में रहने वाले लोगों को ३०० यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान करे और बिजली बिल में छूट दे। मध्यम वर्ग की खराब वित्तीय स्थिति के कारण भारी मासिक बिलों का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। इस बीच आम लोगों की सरकार होने का दावा करने वाली महायुति सरकार शहरी क्षेत्रों के गरीबों की अनदेखी कर रही है। इससे गरीब व आम लोग असहाय हो गए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए सोई हुई सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आंदोलन किया गया।
सरकार, अडानी का पुतला फूंका
शिवसेना के नेतृत्व में कल मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में शिवसैनिकों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और अडानी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। मुंबई सहित शहरी इलाकों में पुरानी इमारतों और बस्तियों में रहने वाले निवासियों को बिजली बिल में छूट दी जानी चाहिए, ऐसी मांग भी की गई।

अन्य समाचार