मुख्यपृष्ठखेलपैरालिंपिक २०२४ से पहले भारत को झटका, टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत...

पैरालिंपिक २०२४ से पहले भारत को झटका, टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत सस्पेंड

टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता पैरा-शटलर प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद १८ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वो अब पेरिस पैरालिंपिक का हिस्सा नहीं होंगे। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में बताया, ‘बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो २०२० पैरालिंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को १८ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। वह पेरिस २०२४ पैरालिंपिक खेलों में भाग नहीं लेंगे।’ बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (सीएएस) ने भगत को १२ महीनों के भीतर तीन बार अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं देने के लिए बीडब्ल्यूएफ डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया।

अन्य समाचार