राजेश सरकार / प्रयागराज
दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में दुनियावी हकीकतों का नजारा भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ आस्था का सैलाब तो दूसरी तरफ आस्था का फायदा उठाते लोग, जिसमें चोर, उचक्के, मौकापरस्त भी शामिल हैं। इसी तरह का एक वीडियो क्लिप सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रयागराज शहर से पूर्व में निकलने वाले एक प्राचीन अखबार के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में किसी ने भेजा, जिसे बाद में अखबार के नाम से जारी किया गया है। वीडियो झूंसी प्रयागराज के न्याय नगर स्थित एक दुकान का बताया जा रहा है। दुकान मालिक सहित स्थानीय लोग कुंभ श्रद्धांलुओं के लिए भंडारे का प्रसाद बांटने में लगे थे। दुकान मालिक ने अपने प्रतिष्ठान का शटर बंद कर अपना महंगा जूता वहीं उतार कर सेवा भाव से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांट रहे थे, लेकिन उसमें भी कुछ चोर ऐसे थे, जिनकी नजर दुकान मालिक के 18 हजार के महंगे जूतों पर थी, जो उन्होंने अपनी दुकान पर उतार कर रखे थे। इस दौरान जूता ले जाते हुए दो चोर समेत पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जूता चोर लोग झूंसी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मामला झूंसी के न्याय नगर स्थित एक गारमेंट्स शॉप का बताया जा रहा है।