मुख्यपृष्ठनए समाचारसाकीनाका में खुले गटर में गिरी महिला को दुकानदारों ने बचाया

साकीनाका में खुले गटर में गिरी महिला को दुकानदारों ने बचाया

सामना संवाददाता / मुंबई

बारिश के महीने में लोगों को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा तो डर सड़क व गली में भारी बारिश के बीच चलना ज्यादा खतरनाक लगता है। उस दौरान लोगों को यह भय सताते रहता है कि कहीं खुले गटर में न चले जाएं। कुछ इसी की घटना पिछले दिनों घटी। दरअसल, कुर्ला के एल वार्ड के अंतर्गत आने वाले साकीनाका क्षेत्र में ९० फीट रोड स्थित मनीषा बार के बगल पिछले १ महीने से गटर का ढक्कन टूट गया है और गटर खुला हुआ है। इस गटर में बरसात के दौरान एक बुजुर्ग महिला का पैर चला गया। गटर में वृद्ध महिला डूबने ही वाली थी कि उसे आस-पास के दुकानदारों ने बचा लिया। इस पर वृद्ध ने उन सबको बहुत सराहा। इस बाबत स्थानीय समाजसेवक सुशील गुप्ता ने बताया कि बारंबार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संदर्भ में एल वार्ड के मेंटेनेंस विभाग के इंजीनियर मंगेश पालवे से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई।

अन्य समाचार