मुख्यपृष्ठनए समाचार‘शक्ति विधेयक’ की शक्ति दिखाओ, बलात्कारी को तुरंत सजा दो! ... ‘घाती’...

‘शक्ति विधेयक’ की शक्ति दिखाओ, बलात्कारी को तुरंत सजा दो! … ‘घाती’ सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाएं देश में बार-बार हो रही हैं। देश में कहीं भी इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस मामले में बिना विलंब किए बलात्कारी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। हम ‘शक्ति विधेयक’ लानेवाले थे, पर गद्दारी करके हमारी सरकार गिरा दी गई। अब शक्ति दिखाओ और बलात्कारियों को तुरंत सजा दो। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ‘घाती’ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उस पर जमकर बरसे।

महिलाओं के साथ दुष्कर्म
फैसले पर देरी से अमल करनेवाले भी जिम्मेदार!-उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

ऐसी घटनाओं के खिलाफ जाति, धर्म को किनारे रखते हुए एक साथ आएंगे तभी हमारे देश की बेटियां सुरक्षित रहेंगी। तभी हम कह सकेंगे कि हमारे राज्य की महिलाएं लाडली बहनें हैं।

बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य की ‘घाती’ सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि आरोपी कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली के निर्भया मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उन्हें कितने साल में सजा मिली? इस देरी के लिए कौन जिम्मेदार है? किसी महिला के साथ दुष्कर्म करनेवाला आरोपी ही दोषी होता है। इसके साथ ही पैâसले पर अमल में देरी करनेवालों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तभी इस तरह के मामलों पर अंकुश लग सकेगा।
ऐसी घटना पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हाथरस, उन्नाव, राजस्थान और अब बदलापुर, इन घटनाओं में शामिल आरोपी नहीं छूटने चाहिए। ऐसी घटनाओं के खिलाफ जाति, धर्म को किनारे रखते हुए एक साथ आएंगे तभी हमारे देश की बेटियां सुरक्षित रहेंगी। तभी हम कह सकेंगे कि हमारे राज्य की महिलाएं लाडली बहनें हैं। हम शक्ति विधेयक ला रहे थे। उसका मसौदा हमने तैयार किया था। सभी को पता है, तब कोरोना के कारण एक या दो दिन का ही अधिवेशन हो रहा था। इस विधेयक को हम मंजूर नहीं करा सके, क्योंकि हमारी सरकार को गद्दारी कराके गिरा दिया गया और इस विधेयक को लटका दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब शक्ति विधेयक की शक्ति इस अपराधी को दिखाने की जिम्मेदारी उनकी है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस स्कूल में यह घटना घटी, वह भाजपा कार्यकर्ता का बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले मुंबई में हिट एंड रन का मामला घटित हुआ था। मिहिर शाह महिला को घसीटते हुए कई मीटर तक ले गया। क्या उस मामले में भी निबंध लिखने के लिए कहा गया है? यदि इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता आरोपी होगा तो क्या उससे निबंध लिखवाकर छोड़ दिया जाएगा? पूरी दुनिया की नजर इस घटना पर लगी है। मैं फिर से कह रहा हूं कि बिना किसी तरह की राजनीति किए जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह की कार्रवाई में केवल मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाता है। सालों साल केस चलते हैं। फैसले आते हैं, लेकिन उन फैसलों का क्रियान्वयन नहीं होता। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसे नराधमों पर अंकुश लगना चाहिए, तभी हम अपनी बहनों को लाडली बहनें कह सकते हैं।

अन्य समाचार