मुख्यपृष्ठग्लैमररैंप पर लड़खड़ाईं श्रद्धा

रैंप पर लड़खड़ाईं श्रद्धा

‘स्त्री २’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का मन इन दिनों सातवें आसमान की उड़ान भर रहा है। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बन चुकी है। यहां तक की जवान और पठान दोनों ही पीछे छूट चुके हैं। बहरहाल, हाल ही में श्रद्धा एक पैâशन शो में शामिल हुई थीं। मगर वहां एक गड़बड़ हो गई। वे रैंप पर अपना लहंगा नहीं संभाल पाईं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें रैंप पर डिजाइनर स्वप्ना अनुमोलु के लहंगे में चलने में दिक्कत हो रही है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, ‘वह (श्रद्धा) ऐसे क्यों चल रही हैं?’ अन्य यूजर ने कहा, ‘वह ठीक से चल नहीं पा रही हैं, उनके चेहरे के हाव-भाव सबकुछ बता रहे हैं।’ अब कपड़ा भारी था या कुछ और यह शोध का विषय है।

अन्य समाचार